
जिले में इस अवधि में होने वाली सामान्य वर्षा 3388.8 एमएम की तुलना में अभी तक इस वर्ष जिले में हो चुकी है 3551.5 एमएम बारिश, हालांकि विगत वर्ष जिले में हुई जबरजस्त बारिश के चलते इस अवधि में हो चुकी थी सामान्य से काफी अधिक 4583.6 एमएम तक बारिश । जिले में इस अवधि में ब्लाक वार हुई बरिश का आंकड़ा एमएम में निम्नानुसार है – आगर- 1004, बडौद- 1068, सुसनेर 721.8, नलखेड़ा 757.7 ।
यह जानकारी चारो ब्लाकों के योग पर आधारित है ।
यदि पूरे जिले की बात की जाए तो इस वर्ष अब तक 887.9 एमएम बारिश हो चुकी है जबकि जिले में होने वाली वर्षा का औसत 847.2 एमएम रहता है वहीं पिछले वर्ष जिले में हुई जबरजस्त बारिश के चलते इस अवधी में 1145.9 एमएम वर्षा हो चुकी थी ।
0 comments:
Post a Comment