
पूरी दुनिया में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार कोरोना संक्रमित मरीज सामने अा रहे है। कई बॉलीवुड सितारे और टीवी एक्टर भी इस महामारी की चपेट में आ चुके है। अब खबर अा रही है कि स्प्लिट्सविला 12 के विजेता श्रेय मित्तल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
जी हां आपको बता दे कि टीवी एक्टर्स और स्प्लिट्सविला सीजन 12 के विजेता श्रेय मित्तल भी इस वायरस की चपेट में अा गए है।
इसकी जानकारी श्रेय मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैन्स को दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि, “मुझे कोरोना वायरस हो गया है। मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीते 2 दिनों से मेरी तबीयत खराब थी। मुझमें कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे। तबीयत खराब होते देखकर मैंने कोरोना का टेस्ट करवाने का फैसला लिया। अब टेस्ट पॉजिटिव होने के बाद मुझे 14 दिन तक आइसोलेशन में रहना होगा।”
साथ ही उन्होंने ये भी ये भी लिखा कि, “बीते 7-8 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं, मैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वो सब लोग अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। कृपया अपनी सेहत का ख्याल रखें। इस दौरान सावधानी बरतना भी ना भूले।”
0 comments:
Post a Comment