चोरी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है भारत के अंदर खासकर मोबाइल छीनने की वारदात चैन स्नैचिंग ज्यादातर।

जालंधर की है एक बच्ची 15 साल की कुसुम ट्यूशन से घर आ रही थी बदमाश बाइक सवार थे हैं उसका फोन छीनने की कोशिश करते हैं लेकिन यहां पर उसने हिम्मत से काम लिया
तुम की बहादुरी की दादा आज हर कोई दे रहा है ऐसा ही हर किसी के मन में डर ना हो केवल कि सामने वाले को सामना करने की हिम्मत होनी चाहिए कुसुम को हाथ में चोट भी आई है जैसे कि मैंने बताया कि पड़ोस के लोगों ने आकर उस चोर को पकड़ लिया है और कुसुम का फोन भी ले लिया था तुमने उससे जैसा कि मैंने आपको बताया।
कुसुम ट्यूशन करके वापस आ रही थी लेकिन बदमाश पीछा कर रहे थे लेकिन फिर भी कुसुम ने हार नहीं मानी बदमाश सही सबक सिखाया।
0 comments:
Post a Comment