advertisement

Thursday, 21 October 2021

पुलिस स्टेशन की अलमारी से मिले 21 कोबरा सांप के बच्चे, सभी रह गए हैरान।

नमस्कार दोस्तों हिमाचल प्रदेश से एक बहुत ही हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। आपको बता दें कि लोगों को डर से बचाने वाली और सब को सुरक्षा प्रदान करने वाले पुलिस आज अपने थाने पर रहने से डर रहे थे ज्यादा मत सोचिए क्योंकि खबर ही कुछ ऐसी है।

कांगड़ा में एक पुलिस स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी किसी काम के लिए एक अलमारी को खोल रहा था । और उनको अलमारी में पड़ी एक केस की फाइल चाहिए थी। लेकिन जब वह फाइल निकालने के लिए अलमारी को खोलते हैं और अंदर जो होता है देखते हैं तो वह हैरान है जाते हैं।

इसे भी पढ़े –बड़े बाजार में सबके सामने काटता रहा पत्नी को, जिसने भी बचाया उस पर भी किया हमला

आपको बता दें कि वह देखते है कि एक सांप का बच्चा अंदर है । यह देखते ही वह डर जाते हैं और सांप निकालने वाले को बुलाते हैं। पुलिस स्टेशन के अंदर एक अजीब सा माहौल बन जाता है ,क्योंकि सांप का मिला कोई छोटी बात तो नहीं है। फिर सांप निकालने वाले को भुलाया गया।

फिर बाद में देखते देखते 21 कोबरा सांप के बच्चे वहां से निकले जो कि वाक्य में हैरान कर देने वाली बात है। जब आदमी सारे सांपों को ले जाया गया तो फिर वहां पर एक अच्छा मूड बना लेकिन फिर भी मन में डर तो बना ही रहेगा कहीं और सांप यहां मौजूद तो नहीं !!

कुछ लोग मानते हैं कि इस सब मानसून के मौसम में सांप जैसे जी घरों में आ जाते हैं। आपके इसके बारे में क्या विचार है ।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates