
भोपाल: दिनांक 04.09.2020 – अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन, भोपाल श्री उपेन्द्र जैन एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहर श्री इरषाद वली द्वारा संमपत्ति संबंधी, महिला संबंधी वं फरार आरोपियो की धरपकड हेतु विषेष अभियान चलाया जा रहा है।
उक्त निर्देषो के पालन मे पुलिस अधीक्षक (उत्तर) श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कौशल के मार्गदर्शन में सुश्री माणकमणि कुमावत, एस.डी.ओ.पी. संभाग बैरसिया के नेतृत्व मे फरार आरोपियो की धर पकड की जा रही है।
इसी तारतम्य मे 30.08.2020 को फरियादी रूपसिंह अहिरवार व उसके पिता जमनाप्रसाद व भाई गोलू अहिरवार के साथ आरोपी रेवाराम अहिरवार , दीवानसिंह ,बटनलाल व सोनू उर्फ हल्के अहिरवार ने रास्ते पर निकलने की बात को लेकर जान से मारने की नियत से मारपीट की थी जिस पर से थाना नजीराबाद उक्त आरोपीगणो के विरूद्ध मारपीट व जानलेवा हमले की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था।
दिनांक 01.09.2020 को मारपीट मे आई चोटे के कारण ईलाज के दौरान जमनाप्रसाद अहिरवार की मृत्यु हो गई सबब प्रकरण मे धारा 302 भादवि का इजाफा किया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देषन मे थाना प्रभारी द्वारा आरोपीगणो की शीघ्र गिरप्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित की गई गठित पुलिस टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुई दिनांक 03.09.2020 को ग्राम बीलखो के आगे शासकीय स्कूल के पास से आरोपी रेवाराम पिता फैलीराम अहिरवार उम्र 37 साल व दीवानसिंह पिता फैलीराम अहिरवार उम्र 33 साल निवासीगण ग्राम बीलखो को गिरप्तार किया व मामले के अन्य फरार आरोपी बटनलाल पिता परमा अहिरवार उम्र 25 साल निवासी रतुवा जिला विदिषा एवं सोनू उर्फ हल्के पिता फैलीराम अहिरवार उम्र 22 साल निवासी ग्राम बीलखो को दिनांक 04.09.2020 को बैरसिया रोड बडी पुलिया के पास बीलखो से गिरप्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेष किया गया ।
इसी तारतम्य दिनांक 16.08.2020 ग्राम भमौरा मे पुरानी जमीनी संबंधी रंजिष को लेकर हुये हत्या काडं मे पूर्व मे पुलिस द्वारा हत्या के 07 आरोपीगणो को गिरप्तार कर न्यायालय पेष किया गया था तथा फरार आरोपी कचंनसिंह गुर्जर की पुलिस टीम द्वारा लगातार तलाष पतारसी की जा रही थी दिनांक 03.09.20 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी गुर्जर समाज की रोट पूजा मे शामिल होने अपने घर आया है सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तुरंत एक्षन लेते हुये कई दिनो से फरार चल रहे हत्या के मुख्य आरोपी कंचनसिंह गुर्जर पिता प्रभुलाल गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम भमौरा को गिरप्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेष किया गया ।
0 comments:
Post a Comment