सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद लोगों का सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड और स्टार किड्स पर गुस्सा देखने को मिला है। आपको बता दें कि सड़क 2 मूवी का ट्रेलर और इसके गानों को लोग भर भर कर डिसलाइक कर रहे है।
अब इस फिल्म का एक और गाना शुक्रिया सोनी म्यूजिक इंडिया द्वारा रिलीज किया जा चुका है। बता दे की इस गाने को केके और जुबीन नौटियाल ने गाया है और इसका म्यूजिक जीत गांगुली ने दिया है। इस गाने में आलिया भट्ट और आदित्य राय कपूर नज़र अा रहे है।
इस गाने को भी लोग बहुत ज्यादा नापसंद कर रहे है। जी हां आपको बता दे कि इस गाने को अब तक एक मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है। अभी तक इस पर दो लाख से भी ज्यादा डिसलाइक किए जा चुके है और वही इस गाने को पसंद करने वाली की संख्या सिर्फ 40 हज़ार के आस पास ही है।
जैसे इस फिल्म के ट्रेलर और अन्य गानों को लोगों ने जम कर नापसंद किया था, वहीं इस गाने को भी लोग बहुत नापसंद कर रहे है। सड़क 2 फिल्म 28 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
0 comments:
Post a Comment