
ना कोई कहानी, ना ही बढ़िया एक्टिंग, हर मोर्चे पर फेल हुई सड़क 2 मूवी
साल 1991 में रिलीज हुई सड़क मूवी ने लोगों के दिल पर राज किया था इस मूवी में संजय दत्त और पूजा भट्ट खास भूमिका में नजर आए थे। फिल्म मूवी प्रेम कहानी पर निर्धारित थी जिसको लोगों ने खूब पसंद किया था।
वहीं दूसरी तरफ महेश भट्ट की मूवी सड़क 2 जो पहली मूवी के तीन दशक बाद रिलीज हुई, इस मूवी ने हर मोर्चे पर इस फिल्म की धज्जियां उड़ा कर रख दी, कहा जा रहा है कि इस मूवी में ना तो अच्छी एक्टिंग है और ना ही अच्छी स्क्रिप्ट, या यूं कहें तो यह मूवी हर मोर्चे पर फेल हो गई है।
अगर बात करें इस मूवी की कहानी की तो यह संजय दत्त की कहानी है जिसमें उनका नाम रवि होता है, रवि की पूजा मर चुकी है और वह उसकी याद में दीवाना हो कर घूमता है। पूजा की मौत के बाद रवि आत्महत्या करने की कोशिश करता है क्योंकि वह पूजा के बिना जी नहीं सकता। वह जब अपनी जान देने की कोशिश करता है तभी आलिया भट्ट की एंट्री होती है। आलिया भट्ट जिसके पूरे परिवार की नजर उसकी दौलत और शोहरत पर होती है लेकिन आलिया भट्ट इस सब से दूर अपनी मां की इच्छा पूरी करना चाहती है इसलिए वह कैलाश जाना चाहती है इस तरह से इस मूवी का सफर शुरू होता है, लेकिन जैसे-जैसे यह मूवी आगे बढ़ती जाती है वैसे ही वैसे मूवी का सारा मजा किरकिरा होना शुरू हो जाता है।
इस मूवी में बहुत ही कमजोर एक्टिंग की गई है लेकिन मूवी में संजय दत्त की एक्टिंग अच्छी है अगर उनकी एक्टिंग को निकाल दिया जाए तो इस मूवी का कोई भी सिर पैर नहीं है। सिर्फ संजय दत्त ही है जिन्होंने इस मूवी में थोड़ी सी जान डालने की कोशिश की बाकी इस मूवी में कुछ भी खास नहीं है।

0 comments:
Post a Comment