
स्टार प्लस का पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया अब जलद अपने दूसरे सीजन के साथ टेलीविज़न पर एंट्री मारने वाला है और दर्शकों जा इंतेज़ार ख़तम होने वाला है।
जी हां आपको बात दे की देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर ‘साथ निभाना साथिया 2’ का टीजर रिलीज कर दिया है। टीजर को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा कि, “हम लोगों की भारी मांग कर बीच वापिस अा गए है।”
टीजर में देवोलीना (गोपी बहू) के किरदार में दिख रही है और वही बैकग्राउंड से कोकिला बेन (रूपल पटेल) की आवाज सुनाई देती है। टीज़र में देवोलीना ने एक पहेली छोड़ी है। जिससे पता चलता है कि इस शो में गहना नाम का किरदार भी है। हालांकि गहना कौन है, ये कोई नहीं जनता पर टीजर में देवोलीना कहती है कि “गहना कौन है जलद पता लग जाएगा।”
इस शो के फैन्स खास कर देवोलीना उफ गोपी बहू के फैन्स इस शो को देखने के लिए बेहद उत्सुक है।
0 comments:
Post a Comment