
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिन बड़ी सुर्खियों में है। लोकडाउन से लेकर अब तक वो लगातार जरूरतमंद लोगों जी मदद कट रहे है और अब सोनू सूद ने वाराणसी में बाढ़ के चलते भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके नाविकों की मदद के लिए अपना आगे बढ़ाया है।
जी हां आपको बात दें की होप फाउंडेशन के दिव्यांशु ने सोनू सूड से मदद की गुहार लगाई थी और ट्वीट कर लिखा की वाराणसी के 84 घाटों में 350 कश्ती चलान वाले परिवार आज दाने-दाने के लिए तरस रहें हैं। इन 350 नाविक परिवारों की आप आख़री उम्मीद हो। जिसका तुरंत जवाब देते हुए सोनू सूद ने मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया।
वाराणसी घाटों के यह 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा।आज मदद पहुँच जाएगी 🙏🇮🇳 https://t.co/yKzaw6vdcx
— sonu sood (@SonuSood) September 1, 2020
सोनू सूद ने ट्वीट का लिखा कि वाराणसी घाटों के यह 350 परिवारों का कोई भी सदस्य आज के बाद भूखा नहीं सोएगा।आज मदद पहुँच जाएगी।
बता दे की दिव्यांशु ने सोनू सूड को दिल से शुक्रिया कहते हुए कहा की उन्होंने इतनी जल्दी मेरे ट्वीट का जवाब दिया और नाविकों की मदद के लिए आगे आए।
0 comments:
Post a Comment