
हिंदुओं की आस्था से निगम कर रहा खिलवाड़, गणेश प्रतिमा विसर्जित हेतु वार्ड 46 में वाचनालय के पास शिवाजी नगर में नगर पालिका निगम के द्वारा केवल बैनर लगाकर खानापूर्ति कर दी गई,
ना कोई टेंट लगाया गया ना का पानी की टंकी रखी गई और ना ही कोई काउंटर बनाया गया अभी तक आमजन गणेश प्रतिमा लेकर इधर-उधर घूम रहे हो रहे परेशान, कुछ लोग मजबूरी में पांच नंबर तालाब की तरफ मूर्ति ले जाते हुए भी देखे गये, अगर कोई घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।।
0 comments:
Post a Comment