advertisement

Thursday 21 October 2021

Bihar: 6 सितंबर तक बढ़ गया बिहार में लॉकडाउन, हुए कुछ बड़े बदलाव।

लॉकडाउन फिर बढ़ाया जाएगा कोरोनावायरस के मामले इस तरीके से फैल रहा हैं। बिहार में दुखी बिल्कुल भी कंट्रोल नहीं किए जा रहा है।  

बिहार में कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए सरकार ने इसके प्रावधानों को छह सितंबर तक लॉकडाउन के तहत बढ़ा दिया है। इस बीच पहले से जारी छूट व सख्‍ती में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। हालात देखते हुए सरकार ने फैसला लिया है कि फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है 6 सितंबर तक।

बिहार में फिलहाल स्कूल कॉलेज वगैरा भी नहीं खोले जाएंगे जब तक लोग डाउन रहेगा ऑनलाइन एजुकेशन होगी।

बिहार में लोक डाउन के दौरान कुछ छूट दी जाएगी वही कंटेनमेंट जोन में बहुत होगी साथ ही रात 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक करती हो रहेगा बसे नहीं चलेगी गाड़ी और ऑटो कुछ-कुछ चलेंगे।

बिहार के सभी जिलों में कोरोना की दवा के केस निकल रहे हैं जिसके कारण थमने का नाम नहीं ले रहा उस ऊपर से बिहार में बाढ़ आई हुई है। जलभराव हुआ मुसीबत तो चारों तरफ से है।

कंटेनमेंट जोन में गैदरिंग नहीं होगी सामाजिक कार्यक्रम नहीं होंगे शादियां नहीं होगी मॉल बंद रहेंगे।

सरकारी दफ्तर पचास परसेंट कर्मचारियों के साथ खोले जाएंगे बिहार सरकार का फैसला है साथियों प्राइवेट कंपनियों को work-from-home करवाने के लिए बोला गया है अस्पताल खुले हुए रहेंगे हवाई यातायात रेल खुले हुए रहेंगे अनुमति हैं।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates