नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी में पूरी पार्टी चुनाव लड़ती है हमारे लिए पार्टी प्रथम तो प्रत्यशियों की सूची द्वितीय है जल्द ही प्रत्यशियों के नाम सामने होंगे।
कोरोना महामारी में जीडीपी कम हुई भारत भी उसका हिस्सा है। पूरी दुनिया मे जीडीपी कम हो रही राहुल गांधी सिर्फ राजनीति करते हैं वह ना तो जीडीपी समज रहे और ना ही अर्थव्यवस्था

प्रत्येक दिन मुख्यमंत्री गांव गांव जा रहे है वह कल भी जीवन को दांव को लगाकर नाव से गांव में पहुँचे थे मुख्यमंत्री सबको आस्वाशन दिला रहे है कि आपदा के समय मे सरकार साथ खड़ी है। सबको सहायता दी जाएगी।
कांग्रेस पार्टी परिवार पर आधारित है देश मे राहुल और सोनिया गांधी तो मध्यप्रदेश में कमलनाथ का परिवार हैं। उन्होंने कहाँ की ना तो गांधी जी खतरे में है और ही संविधान खतरे में है में तो कहता हूँ पूरी कांग्रेस खतरे में हैं।
भोपाल इंदौर का मास्टर प्लान अपने अंतिम दौर में है संभवता वह 4 महीने में सामने होगा
0 comments:
Post a Comment