दोस्ती आईपीएल 2020 अभी आने ही वाला है। और उसी बीच में खबर निकल कर सामने आ रही है की चेन्नई सुपर किंग्स के करीब 13 खिलाड़ी और स्टाफ को मिलाकर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इसमें किसी एक व्यक्ति की भी गलती होगी तो पूरी टीम को मुआवजा भुगतना पड़ा।
इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चहर की इंस्टाग्राम पोस्ट काफी सुर्खियां बटोर रही है । आपको बता दें कि इस पोस्ट में दीपक चहर अपने साथी खिलाड़ियों के के साथ हैं और ना तो मास्क पहना है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया है।

और आपको बता दें कि नीचे कमेंट सेक्शन में उनके भाई आर चहर ने कॉमेंट भी किया है और लिखा है Where is your mask bro? and social distancing तो दीपक चहर ने उत्तर देते हुए यह कहा All have been tested Negative bro 2 times and we don’t wear mask with family.
और आपको बता दें कि आप दीपक चहर खुद भी कोविड-19 पाए गए। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को पूरी सख़्ती के साथ कोविड-19 ध्यान राख और टूर्नामेंट के नियमों का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी की भी गलती हुई तो यह टूर्नामेंट बर्बाद हो सकता है।
आपको बता दें कि किसी निजी मामले की वजह से सुरेश रैना भी सीएसके का कैंप छोड़कर भारत वापस आ चुके हैं और वह 2020 का आईपीएल नहीं खेलेंगे। और आपको बता दें कि यह सवालिया निशान बना चुका है , कि सुरेश है ना तभी क्रिकेट में नजर आएंगे या नहीं।
0 comments:
Post a Comment