
भोपाल: चुनाव आयोग द्वारा उप चुनाव जल्द कराए जाने के बाद सियासी दलों की सक्रियता बढ़ गई है। सत्ता का फैसला करने वाले इन उप चुनावों को लेकर भाजपा (BJP) खासी सतर्क है। पार्टी को सबसे ज्यादा चिंता अपने मूल कार्यकर्ताओं की नाराजगी को लेकर है। इन कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए ग्वालियर-चंबल अंचल में काम शुरू हो गया है।
केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की तिकड़ी हर विधानसभा क्षेत्र में जाकर उपेक्षित कार्यकर्ताओं को मना रही है।
सिंधिया ग्वालियर भाजपा कार्यालय में भी सक्रिय हैं तो तोमर और शर्मा विधानसभा वार बैठक लेकर हर कार्यकर्ता को काम देने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा का सबसे ज्यादा फोकस ग्वालियर-चंबल पर है।
0 comments:
Post a Comment