advertisement

Tuesday 19 October 2021

मेडिकल स्टोर से मिल रही बिना बिल की दवाई, कहीं नकली तो नहीं

करैरा (जिला शिवपुरी) मेडिकल स्टोर स्वामी बिना बिल के दवाई दे रहे है तो दवाई कहीं नकली तो नहीं नकली दवाई से बचने के लिए मेडिकल स्टोर स्वामी से पक्का बिल अवश्य ले यदि मेडिकल स्टोर आपको पक्का बिल देने से मना नहीं कर कर सकता है दवाई माफियाओं के द्वारा दूरदराज व देहात क्षेत्रों के मेडिकल स्टोर व शहरी क्षेत्रों में अवैध रूप से चल रहे मेडिकल स्टोरों पर नकली दवाई खपाई जा रही है गांव देहात हो या शहरी क्षेत्र दवाई लेते समय अधिकांश ग्राहक स्टोर स्वामी से पक्का बिल नहीं लेते है कुछ मेडिकल स्टोर स्वामी सादे पेपर पर पर्ची काटकर दे देते है इस बिल की हेराफेरी में सबसे बड़ा गोलमाल होता है

धडल्ले से हो रहा नकली दवाइयों का कारोबार|

नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नकली दवाइयों का कारोबार धडल्ले से हो रहा है|

बिल के बिना नहीं हो पाती कार्रवाई|

कई बार हम मेडिकल स्टोर स्वामी की दवाइयों को लेकर शिकायत करते है लेकिन ग्राहक के पास पक्का बिल नहीं होता है इस कारण दवाई विक्रेता आसानी से अपनी बात से मुकर जाता है और साफ बचकर निकल जाता है पक्के बिल को मना नहीं कर सकते स्टोर स्वामी मेडिकल स्टोर से दवाई का पक्का बिल अवश्य ले पक्का देने से कोई भी स्टोर स्वामी मना नहीं कर सकता है पक्के बिल के आधार पर बाद में शिकायत पर कार्रवाई भी आसानी से हो सकती है इसलिए ग्राहक जागरूक बने और पक्का बिल अवश्य लें।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates