आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई सेलिब्रिटी किसी कारण ट्रोल हो जाता है। हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ बॉलीवुड अभिनेता “अभिषेक बच्चन” के साथ भी।
जी है आपको बता दे कि हाल ही में अभिषेक बच्चन को सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जाने लगा। जिसका अभिषेक बच्चन ने बड़ा ही करारा जवाब दिया।

जी हां आपको बता दें कि ट्विटर पर एक यूजर ने अभिषेक बच्चन को “नेपोकिड” कह दिया। जिसका अभिषेक बच्चन ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
अभिषेक बच्चन ने इसके जवाब में लिखा, “ओके ब्रो, लेकिन नेपोकिड???? मैं 44 साल का हूं और मुश्किल से ही बच्चा हूं। कृपया लिखने से पहले सोच लें।”
Ok. 🙏🏽 but bro “nepokid”????
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 4, 2020
I’m 44 hardly a kid. Think before you type…. PLEASE!!!
बता दे की इसके बाद अभिषेक ने एक और ट्वीट किया, जिसमे उन्होंने लिखा, ”अपने से बड़ों से इज्जत के साथ बात करो!!! अंकल बना दिया है तो लिहाज भी करो और एक विनम्र रिमाइंर, आप भी किसी के बच्चे हैं। अगर आपको पता नहीं था। टेक केयर बाय।’
Speak to your elders with some respect then!!! Ab uncle bana diya to lihaaz bhi karo. And a polite reminder, you too are somebody’s baby. In case you didn’t know. Take care, bye. 👋🏽
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 4, 2020
दरअसल, अभिषेक ने प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया द्वारा पोस्ट किए गए एक लेटर को रीट्वीट किया था। जिसमें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री और इसके कुछ लोगों को बदनाम करने और निशाना साधे जाने पर बात की गई थी। इसी पोस्ट को रीट्वीट करते हुए अभिषेक बच्चन ने ट्विट कर लिखा- ”#insolidarity.” जिसके बाद लोगों को उनका यह ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रॉल किया जाने लगा। इसी के चलते एक यूजर्स ने अभिषेक को “नेपोलिड” कह डाला।
#insolidarity 🙏🏽 https://t.co/RqerA1kbSL
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 4, 2020
0 comments:
Post a Comment