हाल ही में पंजाबी इंडस्ट्री से एक बहुत ही दुखत खबर सामने आ रही है। जी हां आपको बता दें कि पंजाब के जाने-माने बॉडीबिल्डर सतनाम खट्ररा का निधन हो गया। जी हां आपको बता दें कि सतनाम खट्ररा के निधन की खबर सुन उनके फैंस और पंजाबी इंडस्ट्री को बहुत दुख हुआ।
आपको बता दें कि सतनाम खट्ररा के निधन की खबर सुल्तान सौंस्पुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी। जहां उन्होंने सतनाम खतरा की एक तस्वीर अपलोड कर उनकी मौत पर अपना दुख व्यक्त किया है।
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि सतनाम की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। ये भी जानकारी अा रही है कि उनकी तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी।

सतनाम खट्ररा पंजाब के जाने माने बॉडी बिल्डर में से एक थे, जिनके फैन्स की संख्या लाखों में है। खास कर लोग उनके बड़े डोलो के बहुत दीवाने थे। बता दे की सतनाम पहले बहुत नशा करते थे ओर नशों की दुनिया से निकाल कर उन्होने लाजवाब बॉडी बनाई और कुछ ही समय में वो पंजाब के जाने माने बॉडीबिल्डर में गिने जाने लगे।
0 comments:
Post a Comment