advertisement

Sunday 24 October 2021

नोकिया दुनिया का पहला एंड्रॉयड चलने वाला मल्टीमीडिया फोन लॉन्च कर रहा है।

अगर फीचर फोन की बात करें तो एक जमाने में यह राज करते थे और लोग दीवाने थे इन फोनों के लाल, पीले, नीले के लड़के और उसमें सांप सीढ़ी का गेम खेला करते थे लोग नोकिया का नाम लोग जवान पर रहता था.

फीचर फोन के लिए अब फीचर फोन में कुछ नया आ रहा है वह Nokia लेकर आ रहा है एंड्रॉयड पर चलने वाला पहला दुनिया का muti-media phone कैसा होगा बताते हैं।

HMD Global नोकिया इस महीने कई अपने फोन लांच करने की तैयारी में है साथ में वह एक मल्टीमीडिया फीचर फोन भी लॉन्च करने वाला है। जो कि एंड्राइड पर रन करेगा और यह दुनिया का सबसे पहला फीचर फोन होगा जो कि एंड्राइड के साथ आएगा। अब देखने वाली बात होगी आखिरकार कैसा होगा सबके मन में उत्सुकता है नोकिया की फैन फॉलोइंग भी है।

लंबे समय से खबरें हैं कि कंपनी ऐंड्रॉयड ओएस वाले नोकिया फीचर फोन पर भी काम कर रही है। अब एक नए स्केच से आने वाले ऐंड्रॉयड बेस्ड नोकिया फीचर फोन के बारे में फिर से जानकारी सामने आई है।

एक विडियो में नोकिया फीचर फोन को ऐंड्रॉयड वर्जन के साथ देखा गया था। इस फोन में गूगल ऐप्स जैसे यूट्यूब व क्रोम प्रीइंस्टॉल आते हैं। फोन गूगल असिस्टेंट वॉइस सर्च भी सपॉर्ट करता है जिसे बटन प्रेस करके ऐक्टिवेट किया जा सकता है। अभी ऐंड्रॉयड बेस्ड फीचर फोन के बारे में गूगल और नोकिया की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि ऐंड्रॉयड के साथ आने वाला यह अपनी तरह का पहला फीचर फोन होगा।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates