advertisement

Wednesday 20 October 2021

आईपीएल से पहले सभी टीमों को लगा बड़ा झटका , नहीं होंगे कई खिलाडी शामिल

इस साल कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल काफी देरी से शुरू होगा बात तो यहां तक थी कि शायद इस साल आईपीएल हो ही ना लेकिन आपको बता दें कि तमाम कोशिशों के बाद आईपीएल को 19 सितंबर में यूएई में रखा गया है। और आपको बता दें कि इसी बीच कुछ नए बड़े नियम निकलकर हर रोज सामने आते हैं।

इसी बीच एक अब बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि आईपीएल से पहले ही आईपीएल की लगभग सभी टीमों को तगड़ा नुकसान हुआ है, बस एक मुंबई इंडियंस इस नुकसान से बची है। दरअसल हुआ यह कि आईपीएल शुरू होने से पहले इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। और इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम को भी ऐलान दिया है और इसमें 21 खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई। लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है, बड़ी बात तो यह है इस लिस्ट में 12 खिलाड़ी वह है जो कि आईपीएल टीमों का हिस्सा है ।

आपको बता दें कि सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है [RR] राजस्थान रॉयल्स को जिनके कुछ बड़े खिलाड़ी इस आईपीएल में उनके साथ देरी से जुड़ेंगे। अब आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज 3 सितंबर को शुरू होगी जो कि 16 सितंबर तक चलेग। हालांकि आईपीएल 19 सितंबर को शुरू होने वाला है। लेकिन कोविड-19 की वजह से आईपीएल में सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया है।

अगर किसी टीम का कोई भी स्टाफ सदस्य या खिलाड़ी उसके साथ जुड़ना चाहता है। तो उसको एक या 2 हफ्ते तक क्वारंटाइन में रहना होगा और इस दौरान उसका करीब तीन से चार बार कोविड-19 का टेस्ट भी होगा । अगर इन सभी इम्तिहानो से कोई स्टाफ सदस्य या खिलाड़ी पास हो जाता है तभी वो मुख्य टीम का हिस्सा बनेगा। और आपको बता दें कि टूर्नामेंट के दौरान ही करीब हर पांचवें दिन हर खिलाड़ी का टेस्ट होगा।

अब सोचने का विषय यह है कि अगर इतनी बड़ी दुविधा है, आईपीएल को कराने में इतना सारा संघर्ष करना पड़ रहा है।सभी खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए। तो भला इस साल आईपीएल को क्यों नहीं रोका गया हालांकि आईपीएल की जगह वर्ल्ड कप को रोक दिया गया लेकिन आईपीएल इस साल भी होगा।

खैर यह तो बाद की बातें हैं अब जान लेते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो कि इस बार अपनी आईपीएल टीमों के साथ देरी से जुड़ेंगे|

-एरॉन फिंच (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
-एलेक्स कैरी (दिल्ली कैपिटल्स)
-डेविड वॉर्नर (सनराइज़र्स हैदराबाद)
-ग्लेन मैक्सवेल (किंग्स इलेवन पंजाब)
-मार्कस स्टोइनिस (दिल्ली कैपिटल्स)
-जोश फिलिप (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
-केन रिचर्डसन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
-पेट कमिंस( कोलकाता नाइट राइडर्स)
मिशेल मार्श (सनराइज़र्स हैदराबाद)
-जोश हेज़लवुड (चेन्नई सुपर किंग्स)
-एंड्र्यू टाय (राजस्थान रॉयल्स)

यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी है जो कि इस साल आईपीएल में देरी से जुड़ेंग। लेकिन मज़े की बात तो यह है और परेशानी को बढ़ाने की बात भी यहीं है कि इंग्लैंड ने अभी अपनी टीम का नहीं बताया है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में जाएगी।

हालांकि आपको बता दें कि इंग्लैंड के कुछ ज्यादा खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेलते हैं लेकिन जोफ्रा आर्चर बेन स्टोक्स और जोस बटलर जैसे बड़े खिलाड़ी हैं जो कि आईपीएल में खेलते हैं।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates