आज पूरे विश्व में गणेश चतुर्थी के पावन उत्सव पर लोग बड़ी धूमधाम से इस त्यौहार को मना रहे हैं। कोरोना वायरस के चलते भी लोगों की खुशी और उमंग पहले जैसी ही है। लोग अपने परिवार के साथ घर पर गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं। वही हमारी भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ियों ने भी अपने फैंस को गणेश चतुर्थी के उत्सव की बधाइयां दी है।
वीरेंद्र सहवाग ने गणेश चतुर्थी के उत्सव पर ट्वीट करते हुए लिखा, “जय देव जय देव जय देव जय देव जय मंगलमूर्ति दर्शन मार्ते मान कामना पूर्ति !
गणपति बप्पा मोर्या ।
जय देव जय देव
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 22, 2020
जय देव जय देव
जय मंगल मूर्ति
दर्शन मार्ते मान कामना पूर्ति !
गणपति बप्पा मोर्या ।#HappyGaneshChaturthi pic.twitter.com/vJXHmAFhZK
वही केएल राहुल ने भी ट्वीट कर सभी को उत्सव की बधाइयां देते हुए लिखा कि, “आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं। भरपूर स्वास्थ्य, आनंद और समृद्धि की शुभकामनाएँ।
Wishing you all a Happy Ganesh Chaturthi filled with great health, joy and prosperity.🙏
— K L Rahul (@klrahul11) August 22, 2020
Stay safe.
वही आकाश चोपड़ा ने भी गणेश जी की तस्वीर पोस्ट कर सभी को गणेश चतुर्थी की बधाइयां दी।
Happy Ganesh Chaturthi 😇😊 pic.twitter.com/vUpUlwVfDF
— Aakash Chopra (@cricketaakash) August 22, 2020
हरभजन सिंह ने भी अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की बधाइयां देते हुए लिखा कि, “मै कामना है कि भगवान गणेश आपका ह्रदय खुशियों और घर शांति और समृद्धि से भर दें। आप हमेशा सुरक्षित रहें। हैप्पी गणेश चतुर्थी।
Wishing that Lord Ganesha fill your heart with happiness and home with peace and prosperity…. May you are always blessed and protected….. Happy Ganesh Chaturthi ! pic.twitter.com/eauD5ObWl9
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 22, 2020
#HappyGaneshChaturthi to everyone celebrating. Please stay safe. Lots of love and good wishes 🙏😊
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) August 22, 2020
इसे भी पढ़े : CSK के सीईओ भोले, धोनी ने कैंप में हर दिशा में छक्के लगाए
0 comments:
Post a Comment