
आईपीएल 2020 आने ही वाला है। लेकिन इसके आने से पहले ही कुछ बड़ी उदास कर देने वाली खबरें निकलकर सामने आ रही है। आपको बता दें कि आईपीएल के टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह आईपीएल बेहद खराब लग रहा है।
आपको बता दें कि पहले टीम के करीब 13 सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। और टीम को शुक्रवार से अपनी दुबई में नेट प्रैक्टिस शुरू करनी थी। लेकिन अब सभी टीम खिलाड़ियों को 11 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन किया गया है। और ऊपर से भारतीय टीम से सन्यास ले चुके खिलाड़ी सुरेश रैना भी अब चेन्नई सुपर किंग्स टीम को छोड़कर भारत वापस आ रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद सीएसके के सोर्स से मिल रही है।

आपको बता दें कि इसी वजह से टीम बिल्कुल कमजोर होती जा रही है। और कुछ बड़े एक्सपोर्ट्स और स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट का यह भी कहना है कि शायद इस साल कोविड-19 की वजह से या तो आईपीएल आधे में ही खत्म हो जाएगा नहीं तो कई खिलाड़ी Covid 19 के शिकार हो जाएंगे।
खैर आपको बता दें कि सुरेश रैना अपनी निजी कारणों की वजह से टीम को छोड़कर भारत वापस आ रहे हैं। आपको बता दें कि पठानकोट से एक खबर निकल कर सामने आ रही है कि वहां पर एक गांव में अज्ञात हमलावरों ने एक परिवार पर हमला किया और वह परिवार सुरेश रैना के अंकल का परिवार बताया जा रहा है। आपको बता दें कि इस हमले में वह हमलावर शायद घर की चोरी करने आए थे या फिर कोई और कारण रहा होगा लेकिन उन्होंने तेज वार किया और सुरेश रैना के अंकल की मौत हो गई। और बताया यह भी जा रहा है कि परिवार के कुछ सदस्य भी गंभीर हालत में है।
0 comments:
Post a Comment