
सीधी जिले के आदिवासी इलाका कुसमी तहसील के नायब तहसीलदार के ऊपर आज्ञात लोगो ने बीती रात प्रणाघाताक हमला कर दिया है,जिससे नायब तहसीलदार लवलेश मिश्र गम्भीर रूप से जख्मी हो गये है,
पूरे मामले की भनक लगते ही प्रसासनिक अधिकारियों में हड़कम्प मच गया,कलेक्टर रविन्द्र चौधरी सहित जिला का तामम प्रसासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टरों की टीम को किया एलर्ट किया गया.
घटना के बारे में बताया गया कि नायब तहसीलदार अपने सरकारी आवास के सामने रात साढ़े 9 बजे के आसपास ठहल रहे थे, उसी बीच आज्ञात लोगो ने उनपर धार दार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर मौके से फरार होने में कामयाब हो गये है,
मिली जानकारी अनुसार , कलेक्टर रविन्द्र चौधरी ने बतया की जब वह ठहल रहे थे उसी बीच वहां से दो शराबी गुजरे है,जिन्हें तहसीलदार ने टोका था,सम्भना जताई जा रही है हो सकता है उन्होंने ने ही हमला किया हो या कोई दुसरे है,पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश जारी है
0 comments:
Post a Comment