
भोपाल से के बहुत बडी खबर सामने अा रही है, जहां एक मकान की छत गिरने से एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल होगा।
जी हां आपको बता दे कि भोपाल के जिला सिवनी थाना छापरा के अंतर्गत चमारीकला गाँव मे कच्चे घर की छत गिर जाने से एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया है। भोपाल पुलिस कंट्रोल द्वारा इसकी सूचना प्राप्ति पर पुलिस कंट्रोल रुम थाना छापरा को सूचित करते हुये एफ़.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया।
एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक-प्रशांत , सैनिक-मींटू राम तथा पायलेट-सन्नी सिंह द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर बताया की चमारीकला गाँव मे तेज बारिश के कारण कच्चे घर की छत गिरने से बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गए। उनका नाम कुब्बीलाल वंशकार बताया जा रहा है और और उम्र – 65 वर्ष है।
एफ़आरवी स्टाफ ने घायल बुजुर्ग व्यक्ति को अस्पताल छापरा मे भर्ती कराया , जहाँ घायल बुजुर्ग का इलाज जारी है ।
0 comments:
Post a Comment