इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर सामने अा रही है कि धार जिले में सेल्फी लेने के चक्कर में खाई में गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई।

जी हां आपको बात दें की डही, पाटी ब्लॉक के गांव रामगढ़ में दो युवक किला देखने गए। जहा युवको के द्वारा सेल्फी लेने के दौरान उनके पैर फिसल गया और दोनों युवक एक हजार फिट गहरी खाई में जा गिरे और उनकी मौत हो गई।
युवक डही के डूबघाटे के निवासी है, दिनेश पिता पिरला बंटी पिता वेस्ता डही ढुपघाटा के रहने वाले हैं। घटना की सूचना मिलते ही रात में नगर परिषद अध्यक्ष कैलाश कन्नौज व जनपद अध्यक्ष जयदीप पटेल मोके पर पहुचे।
0 comments:
Post a Comment