advertisement

Thursday 21 October 2021

दृश्यम फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामत का हुआ निधन, जाने पूरी खबर

दोस्तों इस वक्त की एक बुरी खबर सामने आ रही है कि बॉलीवुड के जाने माने निदेशक निशिकांत कामत का सोमवार सुबह निधन हो गया है । जी हां आपको बता दें कि 50 साल की उम्र में वे हम सभी को अलविदा कह गए । निशीकांत हैदराबाद के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में दाखिल थे । उन्हें पीलिया और पेट में दर्द के कारण 31 जुलाई को हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया था ।

आपको बता दें कि निशिकांत ने 2005 में मराठी फिल्म “डोबिवली फास्ट” से निर्देशन में डेब्यू किया था और इन को सबसे ज्यादा शोहरत 2015 में आई अजय देवगन की फिल्म “दृश्यम” से मिली ।

एक बेहतरीन निर्देशक होने के साथ-साथ वह एक बेहतरीन प्रोड्यूसर और अभिनेता भी थे । निशिकांत बहुत सी हिट फिल्म्स जैसे कि “मदारी”, “रॉकी हैंडसम” और “दृश्यम” के निदेशक थे | उन्होंने कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जोहर भी दिखाया है। इन्होने रॉकी “हैंडसम”, “डैडी”, “फुगे”, “जुली-२” जैसी अन्य कई फिल्मो में अभिनय किया।

निशिकांत आखरी बार हर्षवर्धन कपूर की फिल्म “भावेश जोशी” में नजर आए थे ।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates