Pubg इस गेम के बच्चे काफी दीवाने थे और यह गेम आप पूरे भारत में बंद हो चुकी है। आपको बता दें कि टिकटोक बैन होने के बाद Pubg के ऊपर बंद होने की तलवार तो लटक ही रही थी। तो सरकार ने इसे बैन भी कर दिया|

आपको बता दें कि कई लोगों के विचार भी सामने आ रहे हैं |अभी यूट्यूब रोस्टिंग वीडियो बनाने वाले लक्ष्य चौधरी की एक फनी वीडियो निकल कर सामने आ रही है। जिसमें तो यह नजर आ रहा है कि वह खुश भी है पब्जी बैन होने से और नाराज भी शायद लग रहे हैं।
वैसे आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है कभी जी के समय 118 और मोबाइल एप्स भी हैं जिन पर रोक लग चुकी है मंत्रालय में कई बार इसके विपरीत शिकायत मिलने के बाद इन एप्स को बैन करने का फैसला ही लिया गया। आपके क्या विचार हैं हमें टि्वटर पर टैग करके जरूर बताएं।
0 comments:
Post a Comment