advertisement

Friday 22 October 2021

कौन बनेगा नया आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर ,आज आएगा फैसला।

आईपीएल 2020 आने वाला है इस साल कोविड-19 की वजह से आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा। और इस बार आईपीएल अपना नया टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान भी करेग। नई कंपनी के साथ सिर्फ 4 महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट होगा। जो भी कंपनी IPL का नया टाइटल स्पॉन्सर बनेगी, उसका कॉन्ट्रैक्ट खिलाफ 18 अगस्त से 31 दिसंबर 2020 तक ही रहेगा ।

आपको बता दें कि चीन के साथ बड़ी टेंशन की वजह से इस साल आईपीएल में टीमों के साथ 440 करोड रुपए का करार तोड़ दिया था यह कॉन्ट्रैक्ट 2018 से लेकर 2022 तक था VIVO कंपनी सालाना 440 करोड़ दे रही थी बीसीसीआई को। लेकिन यह उम्मीद की जा रही है कि 2021 से 2023 तक फिर VIvo IPL का टाइटल स्पॉन्सर बनेगी।

अब इस बार भारतीय कंपनी ही स्पॉन्सर बनेगी आईपीएल की। इस दौड़ में सबसे आगे टाटा संस कंपनी दिख रही है और उसके बाद में पतंजलि पर मुख्य दावेदार थी। लेकिन बाबा रामदेव ने पतंजलि की दावेदारी से इनकार कर दिया। बाबा रामदेव ने कहा कि अगर कोई भारतीय कंपनी आगे नहीं आती फिर ही वह विचार करेगी। इनके अलावा रिलायंस जिओ ,बायजू ,अन-अकैडमी प्रमुख के दावेदार है। इनके अलावा सबसे बड़ा दावेदार है Dream11 कंपनी।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates