advertisement

Thursday 28 October 2021

लखनऊ के रेलवे अधिकारी की बेटी ने गोली मार की भाई और मां की हत्या

इस वक्त लखनऊ से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है की एक रेलवे अधिकारी की लड़की ने अपने भाई और मां को गोली मारकर हत्या कर दी। इस खबर को सुनते ही पुलिस वहां मौके पर पहुंची और पूछताछ करने लगी।

आस-पास के गांव में हड़कंप मच गया, जांच पड़ताल के बाद पता चला कि लड़की नाबालिक थी और वह दो-तीन महीनों से डिप्रेशन में थी।

पूछताछ में लड़की ने दोनों की हत्या करने की बात भी कबूली है। फिलहाल पुलिस घटना से जुड़े हर पहलू को खंगार रही है और इस बात की तह तक जाने में जुटी हुई है, की लड़की ने डिप्रेशन की वजह से वारदात को अंजाम दिया या फिर हत्या की वजह कुछ और है।

Lucknow railway officer's daughter shot dead brother and mother

पूछताछ से पता चला है कि लड़की के पास पॉइंट 2-2mm की शूटिंग की पिस्टल थी। उसी से इस हत्या को अंजाम दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि उस पिस्टल में 5 गोलियां अभी भी मौजूद थी और उसमें 3 गोलियां चल चुकी थी। जो कि लड़की ने एक अपने भाई के ऊपर चलाई और एक अपनी मां के ऊपर और तीसरी गोली जो है। उनके घर के शीशे के ऊपर चलाई थी। जिस पर डिसक्वालीफाई वूमेन लिखा हुआ था। उसी से पर एक गोली चलाई गई थी।

वहां के पुलिस कमिशनर ने बताया कि हत्या आरोपी डिप्रेशन का शिकार थी। ऐसा माना जा रहा है कि डिप्रेशन के चलते ही उसने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया है। उसने अपने हाथ पर भी किसी नुकीली चीज से घाव बनाए हैं, जिसको खुद लखनऊ के पुलिस कमिश्नर ने कंफर्म किया है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates