सुशांत सिंह राजपूत के मामले को लेकर कंगना रनौत सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव है। सुशांत की मौत के बाद वह लगातार बॉलीवुड में फैली नेपोटिज्म और स्टार किड्स पर अपना निशाना साध रही है। वह अपने पर उठे हर एक सवाल का मुंह तोड़ जवाब देती है और अब उन्होंने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी और विक्की कौशिक पर एक आरोप लगाया है।
I request Ranveer Singh, Ranbir Kapoor, Ayan Mukerji, Vicky Kaushik to give their blood samples for drug test, there are rumours that they are cocaine addicts, I want them to bust these rumours, these young men can inspire millions if they present clean samples @PMOIndia 🙏 https://t.co/L9A7AeVqFr
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 2, 2020
जी हां आपको बता दें कि कंगना ने ट्वीट कर इन एक्टर से ड्रग टेस्ट करने की अपील की है। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, “मैं रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी, विक्की कौशिक से ड्रग टेस्ट के लिए अपने रक्त के नमूने देने का अनुरोध करती हूं, ऐसी अफवाहें हैं कि वे कोकीन लेते है, मैं चाहती हूं कि वे इन अफवाहों का भंडाफोड़ करें, ये युवा लाखों लोगों को प्रेरित कर सकते हैं यदि वे स्वच्छ नमूने पेश करते हैं।

बता दें, इससे पहले भी कंगना ने एक ट्वीट किया था जिसमे उन्होंने फिल्म मेकर करण जौहर पर मूवी माफिया के मुख्य दोषी होने का आरोप लगाया था।
Karan Johar the main culprit of movie mafia! @PMOIndia even after ruining so many lives and careers he is roaming free no action taken against him, is there any hope for us? After all is settled he and his gang of hyenas will come for me #ReportForSSR https://t.co/qvtv0EnkR2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 1, 2020
कंगना ने ट्वीट का लिखा कि ‘करण जौहर मूवी माफिया के मुख्य दोषी हैं, यहां तक कि कई लोगों की जिंदगी तबाह करने के बाद वह आजादी से घूम रहे हैं. उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. क्या यहां हमलोगों के लिए कोई उम्मीद है? सब सुलझा लेने के बाद वह और उनकी लकड़बग्घा की गैंग मेरे तरफ आएगी।’ जानकारी के लिए बता दे कि कंगना ने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया था।
0 comments:
Post a Comment