
भोपाल। विधायक आरिफ मसूद से आज प्रजापति समाज के एक प्रतिनिधिमण्डल नें भेंट कर कहा कि गणेश जी की तैयार कि गई प्रतिमाएं शासन के आदेशानुसार नहीं बेचने दी गईं जिस कारण प्रजापति समाज के मूर्तिकारों के 600 परिवारों को लाखों रूपये का नुकसान भुगतना पड़ रहा है।
इस अवसर पर विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि सरकार राजनैतिक कार्य लगातार कर रही है एवं धार्मिक कार्याें में बाधा उत्पन्न कर रही है जिस प्राकर गणेश जी की प्रतिमाएं मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई थीं उसकी बिक्री पर रोक लगा दी जिससे मूर्तिकारों के परिवारों का जीवन यापन संचालित होता चला आ रहा है लेकिन इस अन्याय संगत आदेश के चलते इन परिवारों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति निर्मित हो गई है क्योंकि कर्जा लेकर इस उम्मीद में यह लोग प्रतिमाएं बनाते हैं की इनकी तैयार करी हुई प्रतिमाएं बिकेंगी तो वह अपना कर्जा पटाएंगे एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे।
आगे आरिफ मसूद ने कहा प्रजापति समाज को दुर्गा जी की प्रतिमाएं बनाकर बेचने की सरकार अनुमति दे नहीं तो मैं सरकार के खिलाफ आंदोलन करूंगा और मूर्तिकारों की जायज़ मांग को सरकार के समक्ष रखूंगा।
0 comments:
Post a Comment