advertisement

Monday 25 October 2021

यूएन ने किया एजेंसी को अलर्ट केरल और कर्नाटक में काफी संख्या में आईएस आतंकी हो सकते हैं, बड़े हमले की साजिश रच रहे है।

दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली साथ में एनएसजी कमांडो का भी सपोर्ट था। इनका मेन मकसद 15 अगस्त के आसपास हमला करना था लेकिन नहीं कर पाए ना कितना कामयाब रहें साथ इनकी नजर राम मंदिर पर भी थी। यूपी में भी हाइलाइटर साथ दिल्ली से सटे नोएडा में भी हाई अलर्ट किया गया है अभी भी खोजबीन जारी है।

संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद पर रिपोर्ट जारी करते हुए भारत को अलर्ट किया है और कहा है कर्नाटक और केरल में बड़ी संख्या में करीब 200 ISI आतंकियों का गुट हो सकता है।

पुराने सरगना की मौत का बदला लेने की तैयारी

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा (एक्यूआईएस) आतंकवादी संगठन हमले की साजिश रच रहा है। एक्यूआईएस का मौजूदा सरगना ओसामा महमूद है, जिसने मारे गए आसिम उमर की जगह ली है। वह उमर की मौत का बदला लेने के लिए क्षेत्र में जवाबी कार्रवाई की साजिश रच रहा है।

आईएस के एक मददगार देश ने बताया कि भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा के 180 से 200 आतंकी हैं। ये भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार से हैं। भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा आईएस का सहयोगी है।

इसे पढ़ें:BSF को मिली बड़ी कामयाबी भारत-पाक सीमा पर मुठभेड़ में पांच घुसपैठिये ढेर को किया ढेर।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates