advertisement

Saturday, 30 October 2021

केक काटने को लेकर बहन से हुआ था झगड़ा, अपने जन्मदिन पर ही छत से कूद कर दे दी जान

नोएडा से एक बहुत बड़ी खबर समाने अा रहे है, जहां एक युवती ने अपने जन्मदिन वाले दिन छत से कूद पर आत्महत्या कर ली।

जी हां आपको बता दे कि ये मामला नोएडा सेक्टर 134 के जेपी के कॉसमॉस सोसाइटी का है, जहां एक 23 वर्षीय युवती ने अपने जन्मदिन के केक काटने पर अपनी बड़ी बहन के साथ झगड़े के बाद 10 वीं मंजिल के फ्लैट से कूदकर जान दे दी।

Girl jumps to death on birthday after fight with sister

बता दे की युवती अपना जन्मदिन मनाने के लिए अपनी दीदी और जीजा के घर अाई थी।

स्थानीय एक्सप्रेसवे पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, “मेहला और उसके माता-पिता अपनी बहन के फ्लैट में एकत्र हुए थे, जहाँ उसके ससुराल वाले और कुछ अन्य लोग भी जन्मदिन मनाने आए थे।” परिवार ने कहा कि केक काटने को लेकर दो बहनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद युवती बालकनी से कूद गई और मर गई।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates