advertisement

Wednesday, 27 October 2021

एक और दुखी खबर अाई सामने, इंडियन आइडल फेम रेणु नागर की हालात गंभीर आईसीयू में है भर्ती, प्रेमी ने की थी सुसाइड

टेलीविज़न के जाने माने सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा ले चुकी सिंगर ‘रेणु नागर’ को तो हर कोई जानता होगा। बता दे की इनके फैन्स के लिए बहुत दुखत खबर सामने अा रही है। जी हां आपको बता दे कि राजस्थान के अलवर की रहने वाली 23 साल की इंडियन आइडल सिंगर रेणु नागर अब ऑस्पिटल में भर्ती है।

Indian Idol singer Renu Nagar's
Indian Idol singer Renu Nagar’s

आपको बता दे कि तबियत बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। आपको बता दे की बुधवार की रात रेणु के प्रेमी रवि नट की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई। जिसकी खबर सुन रेणु नागर को बहुत गहरा सदमा लगा और वो बेहोश हो गई। जिसके बाद रेणु नगर को तुरंत हॉस्पिटल लेजाया गया। जहां उन्हें आईसीयइसे भर्ती करवाया गया।

हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टी नहीं हुई है, कि रेणु नागर के प्रेमी रवि नट ने जहर क्यों खाया। इस की जांच पुलिस अभी कर रही है और रेणु नगर अभी हॉस्पिटल में भर्ती है और उनका इलाज जारी है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates