इन दिनों अमिताभ बच्चन अपने नए शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर बहुत सुर्खियों में है और ज्यादातर वो सोशल मीडिया पर एक्टिव ही रहते है।
इसी बीच बिग बी की नई कार की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। जी हां आपको बात दें की अमिताभ बच्चन ने नई व्हाइट कलर की मर्सिडीज बेंच कार खरीदी है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है।
तस्वीरों में बिग बी अपने नई शानदार कर के साथ मास्क पहने दिखाई दे रहे है और अपनी कार की चाबी पकड़ रहे है।

लेकिन नई कार की बधाई देने की बजाए यूजर्स इन्हें ट्रॉल कर रहे है। जी हां आपको बात दे की जब से बिग बी की नई कार की खबर यूजर्स को पता चली है तब से उन्हें सोशल मीडिया पर बहुत ट्रॉल किया जा रहा है।
यूजर्स लिखते है, ”अगर इतना ही पैसा है, तो डोनेट क्यों नहीं करते? गाड़ी लेकर ऊपर थोडी़ जाओगे।”

एक यूजर्स ने लिखा, – ”बेवकूफ, कार लेकर क्या कर लेगा पैंडेमिक में, हेल्प करो गरीबों की लोग बेरोजगारी से मर रहे हैं, इन्हें कार लेने की पड़ी है।” एक ने लिखा, “बायकॉट फेक बॉलीवुड।”

एक यूजर लिखा है, “लगता है अमिताभ जी के पास गाड़ियों की कमी हो गई है, एक वो सोनू सूद है जो सबकी हेल्प कर रहा है और के ये है।”

0 comments:
Post a Comment