advertisement

Tuesday 26 October 2021

सोनू सूद नहीं रुक रहे लोगो की मदद करने में, अब नौकरी के साथ देंगे रहने के लिए घर

लॉकडॉउन के दौरान जरूरतमंद लोगों के मसीहा बनने वाले सोनू सूड आज कल बड़ी चर्चा में है। वह लगातार प्रवासी मजूदरों की मदद कर रहे है और अब वह 20 हजार प्रवासी मजदूरों को घर भी बना कर देंगे।

जी हां आपको बता दे की सोनू सूड ने नोएडा में प्रवासी मजदूरों को घर ऑफर किए हैं, जिन्हें नोएडा में एक कपड़ा यूनिट में काम दिया है। इन मजदूरों को ‘प्रवासी रोजगार’ एप्लीकेशन के द्वारा रोजगार दिया गया था और अब सोनू सूड इनको घर भी बनाकर देंगे।

आपको बता दे की इसकी जानकारी सोनू सूड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर पोस्ट कर बताई जिसमे लिखा है कि रोजगार के साथ अब घर भी।

Sonu Sood is not stopping to help people, now he will stay home with a job

सोनू सूद ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा कि मुझे अब 20 हजार प्रवासी श्रमिकों के लिए घर की पेशकश करने में खुशी हो रही है, जिन्हें ‘प्रवासी रोजगार’ के माध्यम से नोएडा में कपड़ा यूनिट में नौकरी दी गई है। नेशनल एसोसिएशन फॉर एलिवेशन कॉन्ट्रैक्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल के समर्थन के साथ हम इस महान कार्य के लिए चौबीस घंटे काम करेंगे।

सोनू सूद के इस कार्य को डकेह इनके चाहने वाले इनसे काफी खुश है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates