advertisement

Sunday, 24 October 2021

CBI के डर से फरार हुए सिद्धार्थ पीठानी दीपेश सावंत और सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त

सुशांत सिंह का मौत का मामला दिन पर दिन नए-नए खुलासे करते जा रहा है सीबीआई को हरी झंडी मिल गई और मुंबई में जगह-जगह जाकर बांद्रा पुलिस स्टेशन कुपर हॉस्पिटल और उनके फ्लैट सुशांत के स्टाफ से भी पूछताछ करना शुरू कर चुकी है।

अब नहीं यह सामने आ रही है सुशांत सिंह राजपूत के दो दोस्त सिद्धार्थ पीठानी और दीपेश सावंत दोनों ही फरार हैं। सीबीआई उन्हें पूछताछ के लिए बुलाती है। लेकिन उन दोनों का फोन ऑफ आ रहा है उन्हें ट्रेस करने की भी कोशिश थी सीबीआई ने लेकिन अभी तक कोई अता-पता नहीं है क्या उन दोनों को अंडर ग्राउंड किया जा रहा है।

इन दोनों का फोन ऑफ आ रहा है इसका मतलब यही समझा जाए सीबीआई के बुलाने के बावजूद भी नहीं आ रहे हैं फिर फरार हो चुके हैं औरनहीं अंडर ग्राउंड कर दिया गया है।

अब पता नहीं वह दोनों आते सामने कि नहीं यह तो पता चल ही जाएगा कुछ समय में लेकिन आपको बता दू दीपेश सावंत के घर पर जाकर रिपब्लिक टीवी ने स्टिंग ऑपरेशन भी किया था। जिसमें उनके भाई ने कहा था। वह अभी तक घर ह नहीं आए

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates