advertisement

Sunday 31 October 2021

मर्सिडीज ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EQC को लांच किया कीमत 1करोड़

mercedes-benz जो कि अपनी लग्जरी के लिए जानी जाती है। लग्जरी कार कंपनी अब यह इलेक्ट्रिक कार बनाने की race में भी आ चुकी है. mercedes भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लांच कर दी है EQC 400 जिसमें आपको वही लग्जरीन है जो mercedes की सारी गाड़ियों में देखने को मिलता है सेम टू सेम मिलता है।

अगर हम भविष्य को देखें तो इलेक्ट्रिक कारों का ही भविष्य है। लग्जरी कार निर्माता कंपनी भी इस बात को चयन कर रही है और mercedes भी इस रेस में आ चुकी है। जैसा कि mercedes अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EQC 400 भारत में लॉन्च कर चुकी है इससे पहले ऑडी अपनी गाड़ी लांच कर चुकी है।

EQC काफी हद तक GLC पर आधारित है। और यह इस बाद से साफ हो जाता है कि दोनों कारें एक ही प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और इनकी डिज़ाइन भी समान है. EQC को हर एक्सल पर दो मोटर मिलती हैं और कुल मिलाकर 402 बीएचपी ताकत बनती है।

मर्सिडीज़ की मानें तो कार सिर्फ 5.1 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पक़ड लेती है. अगली मोटर को बढ़िया प्रदर्शन देने के लिए तैयार किया गया है, जबकि पिछली मोटर का काम ड्राइविंग के मज़े को बेहतर बनाना है.

बैटरी की बात करें तो EQC में 80 kWh का लीथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है जिसका वज़न 652 किलो है और इसे कार के फर्श पर लगाया गया है. मर्सिडीज-बेंज बैटरी पर 8 साल की वारंटी दे रही है जो इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है अभी तक जो कि काबिले तारीफ है।

EQC सामने से आपका ध्यान ज़रूर आकर्षित करेगी, ख़ासतौर पर डिजाइन के कारण. यह तुरंत मर्सिडीज़ एसयूवी के रूप में पहचानने लायक है और लेकिन फिर भी, सभी कंपनी की दूसरी SUVs को मिलने वाले पारिवारिक डिजाइन से काफी अलग है

और इस एक चीज और इसका एक अगर कीमत की बात करें तो EQC 1 करोड़ इसकी एक्स शोरूम कीमत रखी गई है। इसके अंदर आप सारे फीचर्स मिलते हैं देखने को जो एक लग्जरी कार में लग्जरी कार में हैं। कोई भी चीज में कटौती नहीं की गई है

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates