advertisement

Saturday 23 October 2021

अब आप Google की ऐप के जरिए पा सकेंगे नौकरी

गूगल हर क्षेत्र में उतरना चाहता है इंटरनेट जगत में अपना कंपटीशन धीरे-धीरे खत्म करने की कोशिश कर रहा है। गूगल की Korma Jobs ऐप भारत की सबसे बड़ी प्रोफेशनल जॉब नेटवर्किंग साइट LinkedIn को टक्कर देगी.

गूगल की Korma Jobs ऐप इन जैसे ऐप भारत जैसे देशों में काफी ज्यादा कामयाब होगी लोग इससे कोविड-19 पर रोजगार भी मिलेगा।

कोरोना (Coronavirus) काल अपने साथ मंदी का दौर लेकर आया है. इस मंदी ने कई कंपनियों पर ताला लगवा दिया है जबकि कई लोगों की नौकरी जाने की बड़ी वजह भी बनी है. ऐसे में लोग दूसरी नौकरी की तलाश में वेबसाइट और इंटरनेट की मदद ले रहे हैं.

इसी योजना के तहत गूगल ने भारत में एक नई मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च की है, जहां लोग अपनी मनपसंद नौकरी की तलाश कर सकेंगे. इस ऐप को कोरमो जॉब्स (Kormo Jobs) नाम दिया गया है. आपको बता दें कि गूगल ने इस ऐप को पिछले साल लॉन्च किया था.

साल 2019 तक गूगल प्ले स्टोर ये ऐप ‘स्पॉट’ के नाम से उपलब्ध थी. लेकिन गूगल ने अब इसे रिब्रांड कर नए नाम और फीचर के साथ लॉन्च किया है. 

इस ऐप की मदद से काफी लोगों को नौकरियां मिल पाएगी इस ऐप को जरूर ट्राई करें Linkdin को पूरी दिन से टक्कर दे पाएगा।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates