advertisement

Tuesday 26 October 2021

IPL से पहले दिल्ली कैप्टिलस के सभी खिलाड़ियों का हुआ कोरोना टेस्ट

IPL से पहले दिल्ली कैप्टिलस के सभी खिलाड़ियों का हुआ कोरोना टेस्ट

जैसा कि हम सबही जानते है कि आईपीएल 2020 शुरू होने वाला है और दर्शकों का उत्साह बड़ता ही हा रहा है। आईपीएल के लिए सभी आठों टीमें यूएई पहुंच चुकी है और अब उन्हें सात दिनों के लिए क्वारेंटीन में रहना होगा जो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया का हिस्सा है।

खिलाड़ियों को सात दिनों के क्वारंटीन के दौरान पहले, तीसरे और छठे दिन कोरोना टेस्ट कराना होगा और सभी टेस्टों के नतीजे नेगेटिव आने पर खिलाड़ी जैविक सुरक्षा प्रोटोकॉल के अंतर्गत आएंगे और ट्रेनिंग शुरु कर सकेंगे।

आपको बात दे कि दिल्ली कैप्टिलस टीम के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया गया है और दिल्ली के सीईओ धीरज मल्होत्रा ने कहा, ‘हम सभी क्रिकेट के दोबारा शुरु होने औऱ टीम के एक बार फिर से एक साथ होने से उत्साहित हैं। यह हम सभी के लिए बेहतरीन पल है।’

Corona test for all players of Delhi Capitals
Corona test for all players of Delhi Capitals

टीम के कोच मोहम्मद कैफ ने कहा, हम एक सप्ताह के लिए क्वारेंटीन में रहेंगे। हमें तीन और टेस्ट से गुजरना है और उम्मीद है कि सभी के नतीजे नेगेटिव आएंगे। इसके बाद हम अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे।’

इसके इलावा आईपीएल 2020 के लिए लोगो का उत्साह बड़ता ही जा रहा है। भले ही महामारी के चलते इस साल कुछ पाबंदियां होंगी पर लोगो का आईपीएल प्रति उत्साह और उमंग पहले जैसी ही है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates