advertisement

Monday 18 October 2021

"Add Me To Search" Google वर्चुअल बिजनेस कार्ड कैसे बनाएं

Google ने सामान्य लोगों के लिए अब एक ऐसी ही सुविधा शुरू की है, जो “Add Me To Search” नाम से Google Search में अपना नाम जोड़ना चाहते हैं।

Google ने भारत में इस ‘add me to search’ फ़ीचर को लॉन्च किया, जिससे लोग अपने नाम की प्रोफ़ाइल को पंजीकृत कर सकते हैं और अपना नाम खोज कर Google Search के रिजल्ट में अपनी प्रोफाइल देख सकते है या दिखा सकते है।

Digital People Card के साथ, Google अपने उपयोगकर्ताओं को यह सुविधा देता है कि वे अपने नामों से संबंधित Search Results में कैसे दिखाई दें – कार्य प्रोफ़ाइल, सोशल मीडिया लिंक, शौक, फोन नंबर और ईमेल पते जैसे नामों के अलावा अन्य जानकारी भी जोड़ सकते है।

Google Search में स्वयं का नाम कैसे जोड़ें हिंदी में: “Add Me To Search”
1 – अपने मोबाइल ब्राउज़र में Google.com खोले और सर्च करे “add me to search”। फिर “Get started” बटन पर क्लिक करे। (इस जानकारी को हमने आपके लिए इमेजेज के माध्यम से और आसान बना दिया है।)आप इसे डेस्कटॉप ब्राउज़र पर नहीं कर सकते, यह सुविधा केवल मोबाइल ब्राउज़र पर उपलब्ध है।

2 – आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे google की इस सुविधा के बारे में बताया गया है, चाहो तो आप इसको पढ़ भी सकते हो नहीं तो “Okay got it” के button पर क्लिक कर आगे के चरण को पूरा करे।

3 – इसके बाद आपको एक गूगल की तरफ से एक फॉर्म को भरने के लिए कहा जायेगा जिसमे सबसे पहले आपको खुदकी एक प्रोफाइल फोटो ऐड करनी होगी जिसे हम अंग्रेजी में “AVATAR” भी कहते है, फॉर्म में मांगी गई जानकारी आप अपने मुताबिक दे सकते है जैसे की आपका नाम, आप कहा रहते है (location), आपके बारे में (about), आपका व्यवसाय (occupation), आप किस संसथान के साथ काम कर रहे है (work), आपकी शिक्षा (education), आप कहा के रहने वाले है (hometown), आपकी website/blog का Url, आपकी सोशल प्रोफाइल ऐड करे जैसे :- Facebook, Instagram, LinkedIn, Pinterest, SoundCloud, Twitter और YouTube Channel को भी ऐड कर सकते हो, फिर अपना email id और phone number भर कर “Preview” बटन पर क्लिक करे।

4 – अंतिम चरण में आपको यह देखना होगा की आपके द्वारा दी गई जानकारी बिलकुल सही है, अगर सभी जानकारी बिलकुल सही है तो आप “Save” बटन पर क्लिक करके अपनी जानकारी साझा करे।

Google के अनुसार आपके द्वारा दी गई जानकारी को google search में दिखने के लिए कुछ दिन लग सकते है, अगर आप तुरंत इस परिणाम को देख रहे है और आपको आपके द्वारा बनाये गए Digital People Card, Google Search में नज़र नहीं आ रहे तो परेशां होने की जरुरत नहीं है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates