सोनू सूद की पीएमओ से अपील, NEET-JEE परीक्षा पर रोक लगाने को कहा
एक तरफ देश में महामारी के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है वहीं दूसरी तरफ नीट और जेईई की एग्जाम को हटाने पर छात्र मांग कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ कई राजनीतिक नेताओं ने भी इस एग्जाम को हटाने की मांग की, उन्होंने कहा करो ना महामारी के बीच विद्यार्थियों की परीक्षा लेना सही नहीं है।
वही सोनू सूद ने मंगलवार को ट्वीट करके लिखा देश में करुणा की मजबूत स्थिति को देखते हुए मैं सरकार से एग्जाम को स्थगित करने की अपील करता हूं। उन्होंने कहा अभी सरकार को बच्चों के एग्जाम पर नहीं बल्कि करुणा की स्थिति पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
जेईई की परीक्षा में अब 1 महीने से भी कम का वक्त रह गया है लेकिन अभी तक क्रोना वायरस का आंकड़ा कम होने की बजाय बढ़ रहा है ऐसे में विद्यार्थियों की एग्जाम लेना किसी खतरे से खाली नहीं है।
0 comments:
Post a Comment