advertisement

Thursday 28 October 2021

Parmish Verma और Neha Kakkar का नया गाना लोगों को आ रहा है पसंद , 3 दिन में मिले 12 मिलियन व्यूज।

पंजाबी इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और वीडियो डायरेक्टर परमिश वर्मा को कौन नहीं जानता । उनके कई गाने आते रहते हैं लेकिन हाल ही में करीब कुछ दिन पहले ही परमिश का नया गाना DIAMOND DA CHALLA आया है।

Parmish Verma के साथ बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री की क्वीन Neha Kakkar भी है। इस गाने को मात्र पहले 3 दिनों में ही 12 मिलीयन व्यूज मिल गए। यह गाना Desi Music Factory कंपनी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। आपको बता दें कि यह गाना 3:50 मिनट का है।

DIAMOND DA CHALLA

इस गाने के बोल मतलब Lyrics Vicky Sandhu के लिखे हुए हैं। और इस गाने का म्यूजिक Rajat Nagpal जी द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। जबकि इस गाने की वीडियो डायरेक्टर Gurinder Bawa है इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया। पहले 3 दिन में 12 मिलियन न्यूज़ के साथ ही इस गाने पर 40000 कमेंट भी मिले।

यह गाना पंजाब में Trending 1 पर चल रहा था और पूरे भारत में यह गाना Trending 3 पर चल रहा था।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates