Old Skool फेम Perm Dhilon का नया गाना LIV IN रिलीज हो चुका है। आपको बता दें कि यह गाना Sidhu Moose Wala यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ जो कि पंजाब के मशहूर सिंगर Sidhu Moose Wala वाले का अपना म्यूजिक लेबल है।
यह गाना 30 अगस्त को रिलीज हुआ। आपको बता दें कि इस गाने को गाया है Perm Dhilon ने और इस गाने में Female Vocalist है Barbie Maan। और दोनों ने इस गाने को बखूबी मिलकर काफी अच्छा गाया है। अगर बात करें म्यूजिक कि इस गाने का म्यूजिक काफी अच्छा है और इसको म्यूजिक दिया है Kidd ने। इस गाने की वीडियो बनाई है Rubbal Gtr ने। जबकि इस गाने को गाया, लिखा और कंपोज Perm Dhilon ने किया है।

इस गाने की वीडियो एक ट्विस्ट के साथ शुरू होती है और एक ट्विस्ट के साथ ही खत्म कर दिया। इस वीडियो की शुरुआत में एक लड़की -लड़का होते हैं जिन दोनों का ब्रेकअप हो जाता है। और बाद में कहानी को 5 साल बाद दिखाया जाता है जहां पर एक लड़की जो टीचर का रोल निभा रही होती है अपने स्टूडेंट्स को एक लव स्टोरी सुनाती है। और अंत तक वह कहानी पूरी नहीं होती लेकिन यह गाना खत्म हो जाता है। और जिससे यह हिंट मिल रहे हैं कि इस गाने का पार्ट 2 भी आ सकता है ।
0 comments:
Post a Comment