advertisement

Saturday 30 October 2021

भारत सरकार ने PUBG सहित 118 चाइनीस ऐप को बैन कर दिया है।

भारत सरकार ने 118 चाइनीस ऐप को बैन कर दिया है।

भारत सरकार ने 118 चाइनीस ऐप को बैन कर दिया है। अभी कि यह बड़ी खबर साथ ही ऑनलाइन गेमPUBG भी बहन हो चुका है। PUBG के जो फैन से काफी ज्यादा दुखी है।लेकिन चाइनीस ऐप को हमें बाय कोर्ट करना है।

PUBG MOBILE, भारत में एक बेतहाशा लोकप्रिय खेल है, लद्दाख में चीन के उकसावे पर ताजा तनाव के बीच सरकार द्वारा अवरुद्ध 118 अधिक चीनी ऐप हैं।यह कदम भारत की रक्षा और सुरक्षा के हित में था, सरकार ने एक बयान में कहा। और सबसे बड़ी बात यह है . कि देश की सुरक्षा से बढ़कर कुछ नहीं है

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अनुसार, मोबाइल गेम को अन्य ऐप के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69 ए के तहत इस आधार पर प्रतिबंधित कर दिया गया है कि “वे उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण हैं, रक्षा भारत की, राज्य और सार्वजनिक व्यवस्था की सुरक्षा ”

भारत जैसे देश में करोड़ों इंटरनेट यूजर्स हो चुके हैं। जो कि मोबाइल फोन पर इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं लेकिन उनका डाटा बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। इन चाइनीस एप्स को डाउनलोड करके हर कोई साइन अप करते हैं अपने मोबाइल नंबर डेबिट कार्ड ईमेल आईडी बहुत सारी जानकारी आप के सर पर पर चली जाती है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates