advertisement

Saturday 30 October 2021

PUBG MOBILE बैन होते ही Memers ने कर दिया अपना काम शुरू, Memes की लगा दी बोषार

भारत सरकार ने भारतीयों की सुरक्षा के लिए करोड़ों इंटरनेट यूजर से भारत के अंदर 118 चाइनीस ऐप साथ ही ऑनलाइन गेम PUBG MOBILE को भी बैन कर दिया है। इससे पहले सरकार ने 29 जून को टिकटॉक, यूसी ब्राउडर समेत 59 चाइनीज ऐप्स बैन कर दिए थे।

PUBG बैन होने के बाद MEMERS ने अपना काम शुरू कर दिया। जैसे उन्होंने टीक टोक ऐप बैन होने के बाद मेमेस की बोशार लगा दी थी वैसे ही अब मेमरस ने PUBG बैन पर मेमस की बाढ़ ला कर रख दी है। जी हां आपको बता दे कि वह जमकर PuBG बैन पर मेम्स बना रहे है और गमर्स के मजा ले रहे है।

मीमर्स पीएम मोदी के रिएक्शंस पर भी मीमस बना रहे है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates