
रिया चक्रवर्ती को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि सीबीआई द्वारा की जा रही पूछताछ के दौरान सहयोग न करने पर आईपीएस अधिकारी नुपुर शर्मा ने रिया को जोरदार तमाचा जड़ दिया. इस खबर के आते ही सुशांत के फैंस खुश हो गए थे और सीबीआई की तारीफ कर रहे थे. लेकिन फिर पता चला कि यह खबर महज अफवाह से ज्यादा कुछ भी नहीं है. यह सच है कि रिया के जवाब से सीबीआई की टीम संतुष्ट नहीं हुई इसलिए उन्हें लगातार तीसरे दिन भी पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन आईपीएस अधिकारी द्वारा चांटा मारे जाने का कोई खुलासा टीम की ओर से नहीं आया और न ही रिया की तरफ से इसकी पुष्टि की गई.
26 घंटे से ज्यादा की पूछताछ
रविवार को लगातार तीसरे दिन रिया से पूछताछ की गई। इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती से 10 घंटे, जबकि शनिवार को सात घंटे की पूछताछ की थी। कुल मिलाकर अब तक रिया से 26 घंटे की पूछताछ हो गई है। वहीं, रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से भी सीबीआई ने लगातार चौथे दिन पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआत में रिया ने जांच में पूरा सहयोग देने के बात कही लेकिन घंटों पूछताछ के बाद ड्रग्स के सवाल पर वो भड़क गईं। इस सवाल पर रिया सीबीआई अधिकारियों पर ही गुस्सा होने लगीं।
सुशांत के डिप्रेशन की बात जानती थीं बड़ी बहन
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में दिवंगत अभिनेता की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी की एक व्हॉट्सऐप्प चैट वायरल हो रही है. यह चैट सुशांत की बड़ी बहन नीतू सिंह और श्रुति के बीच की है. 26 नवंबर 2019 की इस चैट से पता चलता है कि सुशांत की बहन को उनके डिप्रेशन के बारे में पता था. इस चैट में मीतू सिंह डॉक्टर के सारे प्रिस्क्रप्शिन मांगती हैं और कहती हैं कि उन्हें उस डॉक्टर से भी मिलना है. उनके कहने पर श्रुति ने उन्हें सुशांत के डॉक्टर की प्रिस्क्रप्शिन भी भेजी थी.
सुशांत की बहन को भी सीबीआई का से होगा सामना
सीबीआई अब सुशांत की बहन मीतू सिंह से पूछताछ करेगी। फिलहाल सिर्फ मीतू को बुलाया गया है। बाकी किसी को समन नहीं भेजा गया है। इसके बाद सुशांत की दूसरी बहन प्रियंका सिंह और उनके पति सिद्धार्थ से भी पूछताछ होगी। जांच टीम अगर इनके बयानों से संतुष्ट नहीं होती है तब सुशांत की बहनों और रिया, सिद्धार्थ पिठानी, नीरज सिंह, दीपेश को आमने सामने बैठाकर सवाल पूछा जा सकता है
रिया का कहना था कि सुशांत के साथ अंतिम के दिनों में उनकी बहन मीतू सिंह थीं। लेकिन उनसे कोई पूछताछ नहीं हो रही है। जिसके बाद सीबीआई ने एक्टर की बहन को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं सीबीआई की टीम ने रिया के माता-पिता से पूछताछ नहीं की है। इसके अलावा सीबीआई की टीम सिद्धार्थ पिठानी और सैमुएल मिरांडा से भी पूछताछ जारी रख सकती है।
News Source: Lokmat Hindi (YouTube)
0 comments:
Post a Comment