advertisement

Saturday 23 October 2021

25,000 रुपए देकर आप Kia Sonet बुकिंग कर सकते हैं। आज से शुरू हुई प्री-बुकिंग

अगर आप किआ मोटर्स (Kia Motors India) की नई कार Sonet खरीदना चाहते हैं। तो अब इंतजार ख़त्म हो चुका है। Kia Sonet सब कॉम्पैक्ट एसयूवी (Sub Compact SUV जो इस सेगमेंट में बाज़ार में अपने कॉम्पेरटेर्स से कई गुना अच्छे फीचर्स ऑफर करता है।

इसकी प्री-बुकिंग (Pre-booking) आप 20 अगस्त, 2020 यानि आज से ही कर सकते हैं.इसे बुक करने के लिए 25,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी।आप आज से ही Kia Motors के सभी आधिकारिक डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इस कार की प्री-बुकिंग कर सकते हैं.

Kia Motors ने 7 अगस्त को Sonet के प्रोडक्शन मॉडल का ग्लोबल प्रीमियर किया था. Kia Sonet अगले महीने लॉन्च होगी.

भारत में तैयार की जाएगी Kia Sonet

इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत यह होगी इसके अंदर जो पीछे आते इस सेगमेंट में कोई ऑफर नहीं कर रहा है इनके कंपीटीटर जितने भी हैं। साथ ही सबसे बड़ी बात यह है। यह मेड इन इंडिया कार होगी यानी भारत में बनाई जाएगी Kia Sonet.

Sonet की सबसे पहले बिक्री भारतीय बाजार में की जाएगी। उसके बाद इसे एक्सपोर्ट किस किया जाएगा दुनिया के अलग देशों में।

कीमत कितनी होगी

 दिल्ली में इसकी एक्स शो-रूम कीमत 8 लाख रुपये से 13 लाख रुपये के बीच होगी. लॉन्च होने के बाद Kia Sonet की टक्कर Hyundai Venue, Vitara Brezza और Mahindra XUV300 से होगी

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates