advertisement

Wednesday, 20 October 2021

पानी में डूब गया गुजरात राज्य, देखिए सूरत की तस्वीरे।

गुजरात में जलभराव के कारण पूरी बाढ़ आ चुकी है और लोग वहां के इतने ज्यादा परेशान हो जो उनके घर गाड़ी हर चीज डूब चुकी है यह बहुत भयानक तस्वीर है जैसे कि बिहार असम में भी बाढ़ आ चुका है जैसा कि आप लोग जानते हैं गुजरात के सूरत शहर इस तरीके से डूबी चुका है जैसे लगता है देख के आप तस्वीरों और वीडियोस के मदद से देख सकते हैं कि क्या आखिर बीत रही अभी गुजरात के ऊपर।

गुजरात में 1 महीने पहले भी जोरदार बारिश हुई थी जिसके कारण पूरे शहर में पानी घुस गया था लोगों के घर बार भी डूब गए थे लेकिन इस बार कुछ ज्यादा ही स्थिति खराब है सरकार पूरी तरीके से सहयोग नहीं कर रही है लोगों का देखकर तो यह लग रहा है।

आप वीडियो में देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि पानी का जल भराव कितना हो गया है मतलब बिल्डिंग के बाहर ऐसे पानी जमा हो गया है कि आदमी दिखी नहीं सकता मतलब बहुत ज्यादा मात्रा में पानी जमा हो गया है हर एरिया में गाड़ियां डूब चुकी है लोगों के घर में पानी घुस चुका है।

यह तस्वीर गुजरात के सूरत शहर की है जहां लोग आप देख सकते हैं कुछ सामान भी लेने जा रहे हैं तो ट्रैक्टर के ऊपर रिक्शे के ऊपर बैठकर आ रहे हैं पानी इसका जलभराव इतना होगा कि गाड़ियां डूब चुकी है।

https://youtu.be/cjuOX33R51Y
Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates