advertisement

Tuesday 19 October 2021

जयपुर में मची तबाही सड़को पर तैर रही थी गाड़िया, कल का दिन रहेगा और भी भयंकर।

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मच चुकी है तबाही आपको बता दें कि 10 घंटे में रिकॉर्ड की गई 10.7 इंच बरसात 4 की हुई मौत। आसमानमें अचानक बरसी इस आफत ने पूरे जयपुर को जलपुर बनाकर ही रहती है। हालात इतने खराब हो गए थे शहर में एसडीआरएफ की टीम को तैनात करना पड़ा। यह सब इतनी जल्दी में हुआ कि किसी को कुछ सोचने का समय ही नहीं मिल। रात को कुछ हल्की हल्की बारिश हो रही थी जो कि इस मौसम में आम बात है ,लेकिन जब सुबह हुई तो जयपुर वालों ने सोचा भी नहीं होगा कि आज का दिन एक नया इतिहास बनाने वाला है।

jaipur flood

आपको बता दें कि जयपुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई 10 घंटे में ही पूरा जयपुर पानी में दब गया। पानी का सैलाब पूरे जयपुर पर पड़ गया। जयपुर तो एक समुंदर की तरह दिखाई दे रहा है और उसमें मौजूद गाड़ियां मछलियों की तरह लग रही है जो कि समुद्र में तैर रही है। कच्चे मकान टूट गए और आप को बता दें कि चार लोगों की मौत भी हुई और 2 लोग लापता पानी सड़कों से होकर कालोनियों तक और लोगों के मकानों तक पहुंचा जिन मकानों में ऐसी आफत को सहने की क्षमता नहीं थी वह मकान टूट गए लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी जारी है मौसम विभाग के अनुसार 15 अगस्त का दिन भी राजस्थान के लिए कुछ अच्छा नहीं होने वाल। 15 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर ,कोट, राजसमंद जैसे कई इलाकों में हाई अलर्ट जारी है और आपको बता दें कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जिले में भी भारी बारिश है।

जयपुर के 13 इलाकों में बचाव के लिए रेस्क्यू टीम को भेजा गया और आपको बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर सहित प्रदेश के कई शहरों में , कई जिलों में 2 दिन तक हो सकती है भारी बारिश। अगर ऐसा होता है तो जयपुर को डूबने से कोई नहीं बचा सकता राजस्थान के लिए तबाही मच सकती है क्योंकि एक ही दिन में ऐसा कुछ हो गया जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था।

jaipur flood

लगातार तेज बारिश में फंसे हुए लोगों को अपने वाहनों को सड़कों पर छोड़कर जाना पड़ा पानी का बहाव भी ज्यादा तेज था ऐसा लग रहा था कि जैसे कोई डैम टूटा हो। शहर की आबादी घर में बंद थी , पानी से डर लोग अपने घर में ही रहे। लेकिन पानी का क्या था वह तो घर में भी आ गया आप आगे तस्वीरें देखने वाले हैं कैसे पूरा जयपुर डूबा पड़ा है ,लोगों के घरों में पानी आ चुका है।

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates