advertisement

Wednesday, 20 October 2021

मास्क ना पहनने पर हुई जेल की सजा, जानें पूरी खबर

जबलपुर जिले के पाटन कस्बे में एक साड़ी व्यापारी बिना मास्क पहने व्यापार कर रहा था और उसे एसडीएम द्वारा जेल में भेज दिया गया | जी हां आपको बता दें कि उस पर द्वारा 151 के तहत कार्रवाई की गई | आपको बता दें कि यह ऐसा पहला मामला है जब मार्क्स ना पहने पर किसी को जेल जाना पड़ा और अभी तक उसका जुर्माना 500 और 1000 लगाया है |


आपको बता दें कि यह बात शुक्रवार शाम की है जब पाटन में एसडीएम आशीष पांडे निरीक्षण कर रहे थे | इसी दौरान उन्होंने देखा कि एक साड़ी व्यापारी बिना मास्क पहने साड़ियां बेच रहा है और जब उसे मास्क पहनने के लिए कहा गया तो उसने इंकार कर दिया | साड़ी व्यापारी एसडीएम द्वारा कई बार कहने पर भी मास्क पहनने के लिए नहीं माना | उसने कहा कि उसे एलर्जी है और जब उसका मेडिकल चेकअप कराया गया तो उसे कोई एलर्जी नहीं थी, जिसके बाद उस पर धारा 151 की कार्रवाई की गई और उसे जेल भेजा गया और वह युवक 2 दिन से जेल में ही है |

Share:

0 comments:

Post a Comment

Copyright © zeerojgar | Powered by Blogger Design by ronangelo | Blogger Theme by NewBloggerThemes.com | Free Blogger Templates